बिलासपुर 21 अक्टूबर (वेदांत समाचार) : प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है। नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट पर गौर करें तो बीते ढाई साल के दौरान छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में 50 हजार किलोग्राम गांजा की जब्ती पुलिस ने बनाई है। जब्ती किए गए गांजा की कीमत पुलिस ने 61 करोड़ स्र्पये के करीब तय किया है। गांजा के अलावा शराब और नशीली दवाओं की भी बेखौफ तस्करी हो रही है। गांजा से लेकर नशीली दवाओं और शराब तस्करों की सक्रियता इस कदर बढ़ी हुई है कि आए दिन नशे के सामानों की जब्ती पुलिस कर रही है। चौकसी के नाम पर खानापूर्ति की आशंका भी जताई जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ब्यूरो की रिपोर्ट चिंताजनक तो है साथ ही युवा पीढ़ी के लिए खतरे की घंटी भी है। तस्करों ने सोची समझी रणनीति के तहत प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में ढकेलने का काम कर रहे हैं। अवैध शराब के अलावा नशीली दवाओं की बेखौफ तस्करी और बिक्री हो रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े का विश्लेषण करें तो शांति का टापू रहा छत्तीसगढ़ आज अपराधियों का गढ़ हो गया है।
ड्राइवर को चाकू दिखाकर बाइक सवार युवकों ने लूट लिए 15 हजार रुपये
ड्राइवर को चाकू दिखाकर बाइक सवार युवकों ने लूट लिए 15 हजार रुपये
यह भी पढ़ें
वर्ष 2020 के आंकड़े की बात करें तो छत्तीसगढ़ आज किशोरों द्वारा किये अपराध, पुलिस कर्मियों की हत्या में पहले स्थान पर। नाबालिग आदिवासियों बेटियों के साथ दुष्कर्म के मामलों ने चिंता और भी बढ़ा दी है। प्रदेश में दो वर्ष में 2600 अपहरण और छह हजार से अधिक नाबालिगों के लापता होने के प्रकरण दर्ज हैं। एक वह भी दिन था जब प्रदेश में किसानों की आत्महत्या जैसी स्थिति कभी नहीं बनी थी। राज्य शासन के आंकड़ें बताते हैं कि ढाई साल में 14 हजार 968 आत्महत्या के प्रकरण दर्ज हुए हैं। प्रदेश में 6100 श्रमिक और 439 किसानों के आत्महत्या के प्रकरण दर्ज हुए हैं। यह केवल दर्ज आंकड़ें हैं। जिन्हें दर्ज नहीं किये गए वे कितने होंगे,इसकी कल्पना नहीं की जा सकती।
जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से मीना ने 3700 रुपये की दवा 1200 रुपये में खरीदी
जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से मीना ने 3700 रुपये की दवा 1200 रुपये में खरीदी
यह भी पढ़ें
लखीमपुर में राजनीति करना शोभा नहीं देता
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़ेहाथों लेते हुए कहा कि लखीमपुर में वोटों की फसल काटने, राहुल व प्रियंका गांधी को खुश कर कुर्सी बचाने के लिए सीएम बघेल ने मृत किसानों के स्वजनों को 50-50 लाख रूपये आर्थिक सहायता की घोष्ाणा कर आए हैं। उत्तरप्रदेश की चिंता करने वाले बहुत हैं। आप अपने छत्तीसगढ़ की तो चिंता करिए। जहांआत्महत्या करने वाले मजदूरों, किसानों के स्वजनों की सुध आपने ली और ना ही सरकार के नुमाइंदों ने। मृत किसानों व श्रमिकों के स्वजनों व आश्रितों को 50-50 लाख स्र्पये की मांग नेता प्रतिपक्ष ने की है।
[metaslider id="347522"]