उधारी में दिए रुपये वापस मांगने पर पिता-पुत्र की कर दी पिटाई

बिलासपुर 20 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । उधारी में दिए स्र्पये वापस मांगने पर युवकों ने पिता-पुत्र की पिटाई कर दी। मारपीट से आहत पिता-पुत्र ने घटना की शिकायत कोटा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित युवकों की तलाश कर रही है। कोटा क्षेत्र के घोंघाडीह में रहने वाले जवाहर महिलांगे रोजी-मजदूरी करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि दो साल पहले गांव के जागेश्वर महिलांगे ने 10 हजार स्र्पये उधारी में मांगा। इसके लिए उसने घरेलु खर्चों का हवाला दिया।

इस पर जवाहर ने अपनी बचत में से स्र्पये दे दिए।मंगलवार की सुबह उसने जागेश्वर से अपने स्र्पये वापस मांगे। इस पर उसने स्र्पये वापस करने से मना कर दिया। शाम छह बजे जागेश्वर अपने साथियों श्यामलाल और चैतराम के साथ जवाहर के घर आ गया। उसने घर में जाकर स्र्पये मांगने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर उसने जवाहर की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के बीच जवाहर का बेटा गणेश्वर बीच-बचाव के लिए आया। जागेश्वर ने दांतो से गणेश्वर के गाल को काट दिया। वहीं, उसके साथियों ने लाठी से पिता-पुत्र की पिटाई की।

इस दौरान मोहल्ले में रहने वाले दीपक व राजे ने किसी तरह बीच-बचाव किया। मारपीट के बाद युवक वहां से भाग निकले। भागते हुए उन्होंने घटना की शिकायत थाने में करने पर जान से मारने धमकी भी दी। साथ ही बीच-बचाव करने वालों को भी धमकाया। मारपीट से आहत पिता-पुत्र ने घटना की शिकायत कोटा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]