नई दिल्ली : दिवाली के पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में बढ़ोतरी का केंद्र सरकार ऐलान कर सकती है।
इससे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। दिवाली से पहले सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को बढ़ाकर 28 से 31 फीसदी कर सकती है।
केंद्रीय कर्मचारियों की लगातार यह मांग है कि उनके महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाना चाहिए. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली के पहले यह खुशखबरी मिल सकती है।
साल 2020 से लगी रोक हटने के बाद महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया। लेकिन, अभी जुलाई 2021 का DA बढ़ना बाकी है। केंद्र सरकार इसका ऐलान दिवाली के आसपास कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो महंगाई भत्ता 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी और बढ़ सकता है। दरअसल AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं। इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है। ऐसे में जून 2021 के लिए डीए में 3 फीसदी का इजाफा होना तय है। जून 2021 के इंडेक्स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है।
इस लिहाज से कुल डीए 31.18 फीसदी बैठता है। लेकिन, डीए का भुगतान राउंड फिगर में होता है। ऐसे में DA 31 फीसदी ही मिलेगा। अब फिर 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएगा। यानी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर अच्छी बढ़ोतरी होगी। CM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा का कहना है कि जल्द ही सरकार इसका ऐलान करती है तो निश्चित तौर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत होगी।
7वें वेतन आयोग के मुताबिक, 1 लेवल के कर्मचारियों का वेतन जो 18,000 से 56,900 रुपये के बीच आता है। अगर महंगाई भत्ता को बढ़ाकर 31 फीसदी किया जाता है तो 18,000 रुपये के मूल वेतन पाने वाले कर्मचारियों को सालाना 66,960 रुपये का फायदा होगा।
जुलाई से दिसंबर के बीच कितना होगा फायदा ?
कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 18000 रुपए (न्यूनतम बेसिक सैलरी)
महंगाई भत्ता 31 फीसदी (अनुमानित वृद्धि)- 5580 रुपए
महंगाई भत्ता 17 फीसदी (जुलाई से पहले)- 3060 रुपए
कुल डीए में बढ़ोतरी- 5580-3060= 2520 रुपए
सैलरी में सालाना बढ़ोतरी- 2520X12= 30,240 रुपए
गौरतलब है कि केंद्र ने जुलाई में महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी और हाउस रेंट अलाउंस 24 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी किया था। अब केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता फिर 3 फीसदी बढ़ेगा। इससे ये बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा।
[metaslider id="347522"]