बैंक डकैती का प्लान बनाते 5 गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया पिस्टल और कटर

भिलाई । एक जगह एकत्रित होकर डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने पांच लोगों भिलाई दादर निवासी नितिन उर्फ बंटी डहरिया, एलआईजी हाउसिंग बोर्ड निवासी रॉकी उर्फ ननका उर्फ अंशू सिंह, चरोदा निवासी विवेक सिंह, चरोदा निवासी अंकेश ब्राम्हणकर और चरोदा निवासी दंतेश राव उर्फ रिषी राव सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 7.65 एमएम वाली पिस्टल और जिंदा कारतूस, दो बटन चाकू, एक कटर जब्त की गई है। जब्त की गई पिस्तौल एकदम आधुनिक है। इनके पास से दो बटनदार चाकू, एक कटर भी जब्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने समय रहते आरोपियों को पकड़ लिया नहीं तो यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।

पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चन्द्राकर ने बताया कि उन्होंने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 17 अक्टूबर को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव दादर में शराब भ_ी के पास पानी टंकी के नीचे 5 लोग आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में बैठे हैं। मुखबिर ने बताया कि वह लोग किसी बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं।

इसके बाद पूरे जिले की पुलिस अलर्ट हो गई। उन्होंने आरोपियों को पकडऩे के लिए तीन अलग-अलग टीम बनाई। इसके बाद अलग-अलग दिशाओं से मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी किया। पूलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, जिंदा कारतूस, चाकू लोहे का कटर, सब्बल, मिर्ची पावडर और रस्सी सहित अन्य सामान जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग घरोदा स्थित यूको बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे थे।

स्प्रे व मिर्ची पाउडर डालकर डालते थे डकैती

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड है। यह लोग यूको बैंक में डकैती डालने की योजना बना चुके थे। डकैती के दौरान लोगों को अंधा करने घायल करने और जान से मारने तक के घातक हिथयार इनके पास थे। पुलिस ने इसके पास से आधुनिक पिस्टल के साथ ही रस्सी, मिर्च पावडर, पिस्टल लाईटर, ब्लैक स्प्रे, लोहे का सब्बल, चाकू, कटर जैसे घातक हथियार जब्त किए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]