KORBA:शहर की सुरक्षा का जायजा लेने अचानक आधी रात को निकली कलेक्टर

कोरबा 19 अक्टूबर ( वेदांत समाचार ) । शहर की सुरक्षा का जायजा लेने अचानक आधी रात को निकली कलेक्टर श्रीमति रानू साहू एवं पुलिस कप्तान  भोज राम पटेल पुलिस गश्ती का जायजा लिया । इस दौरान कोतवाली थानेदार सनत सोनवानी को सुरक्षा के कड़े इंजताजाम करने की समझाइस दी है।

आपको बताते चले राजधानी में चल रहे गहमा गहमी के माहौल को देखते हुए शहर के चौक चौराहो में सुरक्षा बढ़ा दिया गया है।त्योहारी सीजन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है। जिससे किसी तरह की आपसी सौहाद्र न बिगड़े। इस कड़ी में सोमवार की रात कलेक्टर अचानक सड़क पर निरीक्षण करने निकली और पुलिस गश्त पार्टी को समझाइस दी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एवं पुलिस कप्तान भोज राम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहे, कोसा बाड़ी चौक, सुभाष चौक, घंटाघर, मुड़ापार, बुधवारी, टीपी नगर चौक, सुनालिया चौक, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड चौक आदि जगहों एवं सराफा लाइन, मेन मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, उप निरीक्षक आशीष सिंह चौकी प्रभारी सीएसईबी एवं रात्रि गश्त पॉइंट में लगे जवानों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]