CTET Exam 2021: उम्मीदवारों को जल्द से जल्द CTET Exam 2021 के लिए आवेदन कर लेना चाहिए. हम आपको बताने जा रहे हैं कि देशभर के केंद्रीय विद्यालय में कितने पद रिक्त हैं जिनमें परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी.
ई दिल्ली. CTET Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Exam 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2021 से शुरू की जा चुकी है. CTET Exam 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है. इसके अलावा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CTET Exam 2021 के लिए आवेदन कर लेना चाहिए.
CTET Exam 2021 के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होकर 1 जनवरी 2022 तक चलेगी. फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं कि देशभर के केंद्रीय विद्यालय में कितने पद रिक्त हैं जिनमें परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी.
CTET Exam 2021: पद रिक्त हैं
मई 2017 की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस वक़्त देश में कुल 1100 केंद्रीय विद्यालय थे, जिनमें 23% से अधिक शिक्षक पद रिक्त थे. उस वक्त कुल प्रस्तावित शिक्षक पदों की संख्या 42640 थी, जिनमें 32891 टीचर कार्यरत थे. यानी तब 9749 शिक्षक के पद रिक्त थे. चूंकि तब से लेकर अब तक केंद्रीय विद्यालयों की संख्या में इजाफा हो चुका है, तो ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है के रिक्त पदों की संख्या 10 से 12 हजार और बढ़ गई होगी. इसलिए CTET Exam 2021 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक के इन रिक्त पदों पर नौकरी का मौका मिल सकता है.
[metaslider id="347522"]