खरसिया के भाजपाइयों ने पत्थलगांव की घटना को लेकर सीएम का पुतला फूंका

खरसिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के निर्देशानुसार, बीते दिनों शुक्रवार को पत्थलगांव में हुई, हृदयविदारक घटना को लेकर, आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार का विरोध करते हुए, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा कार्यालय से मृतकों को 1 – 1 करोड़ तथा घायलों को 25 – 25 लाख मुआवजा देने संबंधी नारेबाजी करते हुए, स्टेशन चौक खरसिया पहुंचकर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया।

बता दें की शुक्रवार 15 अक्टूबर को जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे, जन समूह पर एक तेज लापरवाह कार चालक ने कार चढ़ा दी थी।

जिसमे जिला मंत्री भाजपा महेश साहू, गिरधारी गबेल, मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि रतन अग्रवाल, सोनू पार्षद, अध्यक्ष महिला मोर्चा सरिता सहिष, महामंत्री विजय शर्मा, जिला मंत्री उमाशंकर शर्मा, कमलेश नायडू, अध्यक्ष भाजयुमो राधे राठौर, बबलू महंत, महामंत्री सौरभ अग्रवाल, साहिल शर्मा चीनू , गजाधर, आकाश शर्मा, यश मंत्री, राहुल अग्रवाल, निक्की महंत, अभिषेक विश्वकर्मा, संतोष महंत, योगेश यादव, नीलेश ठाकुर, नमन प्रभाकर राठौर, लाला राठौर, लाला बंगाली, शुभम कंकरवाल, राजू रॉय, अखिल गर्ग, कल्लू सारथी, प्रशांत शर्मा डेडेन, राहुल राठौर, मोनू वैष्णव, कान्हा बंसल, यश मंत्री, रतन राठौर, बबलू यादव, अभिषेक अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, गोपाल गिरी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]