रेत तस्करी के खिलाफ रात में पहुंचे थे कार्रवाई करने,नायब तहसीलदार और उनकी टीम पर किया जानलेवा हमला

बलरामपुर 17 अक्टूबर (वेदांत समाचार) /प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले किस कदर बढ़ गए हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि अवैध कार्य को रोकने मौके पर पहुंचने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को भी वे अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही कुछ बलरामपुर में देखने को मिला है

जहां देर रात रत के तस्करी रोकने ग्राम त्रिशुली पहुंचे नायब तहसीलदार और उनकी टीम पर करीब दो दर्जन रेत तस्करों ने हमना कर दिया। जानलेवा हमले में किसी तरह अधिकारी और उनकी टीम जान बचाकर मौके से भागी और रात तीन बजे वापस पहुंचे। हमले में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।