बिलासपुर – संकीर्तन से नवरात्र महोत्सव संपन्न


बिलासपुर – आदि शक्ति सेवा संस्थान घुटकू के तत्वाधान मे प्रतिवर्षनुसार ग्राम देवी आदि शक्ति माँ भगवती महामाया मंदिर मे नवरात्र पर्व का आयोजन होता रहा है l इस वर्ष भी नवरात्र पर्व बड़े उत्साह और धूम धाम से मनाया गया l आदि शक्ति सेवा संस्थान के अध्यक्ष विजय देवांगन के नेतृत्व मे समस्त कार्यक्रम का संचालन हुआ l शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस से ही मंदिर मे श्रद्धालुओं की भीड़ आना शुरू हो गया था l माँ महामाया मंदिर घुटकू के प्रमुख पुजारी पंडित अंकित गौराहा द्वारा नवरात्री का पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया, नवरात्री के प्रथम दिवस को शुभ मुहूर्त मे घट स्थापना एवं ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया, पंचमी तिथि को माता का राजश्री श्रृंगार किया गया, अष्टमी तिथि को कन्या भोजन का कार्यक्रम रखा गया, उसी अनुक्रम मे जवारा विसर्जन का कार्यक्रम पंचांग अनुसार नियत तिथि को किया l पंडित अंकित गौराहा और यजमान मन्नू धीवर के साथ साथ सभी पंडा का भरपूर सहयोग रहा, पंडा द्वारा अपने समस्त दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से किया गया l मंदिर समिति द्वारा कोविड सम्बंधित समस्त गाइडलाइन का पालन किया गया था कोविड टिका लगवाने की अपील की गयी l शारदीय नवरात्री पर्व पर मंदिर मे प्रतिदिन कीर्तन जगराता का कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रो से आये मण्डलियो द्वारा किया गया l मंदिर समिति अध्यक्ष श्री विजय देवांगन द्वारा उक्त कार्यक्रम के संचालन और सहयोग के लिए सभी लोग जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से साथ दिए उनके प्रति आभार प्रकट किये है l उक्त जानकारी मंदिर पंडा चराम धीवर द्वारा दिया गया l

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]