नाला में नहा रहे एक 61 वर्षीय वृद्ध के डूबकर मौत, पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू

कोरबा 16 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । सुबह-सुबह नित्यक्रिया क्रम करने के बाद नाला में नहा रहे एक 61 वर्षीय वृद्ध के डूबकर मौत होने की सूचना पर बांगों पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की विवेचना कार्रवाई शुरू कर दी है। बांगों थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर के सरपंच मनोहर कुमार ने आज 11 बजे के लगभग बांगों पुलिस को मोबाईल से फोन करके सूचना दिया कि उसके गांव का एक 61 वर्षीय वृद्ध नाला में नित्यक्रिया एवं स्नान के लिए गया हुआ था।

नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई है। सरपंच द्वारा सूचना दिए जाने पर बांगों थाने के प्रधान आरक्षक रामनारायण रात्रे ने एक ओर जहां मर्ग कायम कर लिया वहीं मर्ग विवेचना एवं पोस्टमार्टम के लिए थाने से स्टाफ को प्रभारी के निर्देश पर घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया।
*कोरबा। विजयादशमी पर्व को लेकर कोविड-19 गाइडलाइंस का परिपालन करने के निर्देश प्रशासन के द्वारा दिए गए थे। सभी समितियों को इस बारे में व्यवस्था बनाने को कहा गया था। इन सब के बावजूद भीड़ पर किसी का कोई वश नहीं चल सका ।