गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने फूंका सरकार पुतला…

नई दिल्ली। गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने आज भारत सरकार का पुतला फूंका साथ ही काले तीनों कृषि कानूनों का भी पुतला फूंका गया। किसानों का कहना है कि पिछले 11 महीने से हम सड़कों पर बैठे हैं और सरकार सुन नहीं रही है। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं सभी का पालन करते हैं, लेकिन सरकार को किसानों की 18 तारीख को किसान रेल रोको अभियान के तहत देश भर में रेलों के संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यह फैसला लिया गया है।

आपको बता दें कि पिछले 11 महीने से किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से तीनों कानून वापस लेने की जिद पर अड़े हुए हैं। विजयदशमी पर सरकार का पुतला फूंकने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में टाल दिया गया और आज उस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गाजीपुर बॉर्डर पर सैकड़ों किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार और तीनों कृषि कानूनों के पुतले जलाए अब किसान आगे आंदोलन को मजबूत करने के लिए रेल रोको अभियान पर फोकस कर रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]