बालको पुलिस ने की शस्त्र पूजा, हर्ष फायर कर विजयादशमी की एक-दूसरे को दी शुभकामनाएं

कोरबा 15 अक्टूबर ( वेदांत समाचार)। ऊर्जाधानी में कोरोना काल का विजयादशमी पर्व परंपरागत तरीके से शुक्रवार को मनाया जा रहा है। भगवान राम ने लंकापति रावण से युद्ध करने एवं विजय प्राप्ति के लिए मां दुर्गा की आराधना और पूजन-अर्चन करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के शस्त्रों की भी पूजा की थी। शस्त्रों का प्रयोग कर लंकापति पर भगवान राम ने विजय पाई और इस तरह विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की विजय के तौर पर आदिकाल से मनाया जा रहा है।

विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा का विशेष विधान है, इस परंपरा को पुलिस विभाग भी निर्वहन करते आ रहा है। आज विजयादशमी के अवसर पर कोरबा जिले के बालको थाने में पूरे विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए हर्ष फायर भी किया गया। बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्र ने समस्त क्षेत्रवासियों को विजयादशमी पर्व की अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

थान में शस्त्र पूजा के आयोजन एसआई जितेंद्र यादव, कुलदीप शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने शस्त्र पूजा की परंपरा का निर्वहन कर एक- दूसरे को बधाईयां दी।