विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे मां मड़वारानी के दरबार प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए की प्रार्थना

0 पहाड़ के ऊपर माता के दरबार में पानी की समस्या का जल्द होगा निदान

कोरबा,

करतला 15 अक्टूबर (वेदांत समाचार) 14 अक्टूबर की शाम छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत नवरात्रि के अवसर पर मां मड़वारानी के दर्शन करने पहुंचे उनके साथ छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं जिले के अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मां मड़वारानी का दर्शन किया। मड़वारानी में नवरात्रि बाकी अन्य स्थानों के नवरात्रि से कुछ विशेष ही होता है क्योंकि देशभर में जिस दिन नवरात्रि प्रारंभ होती है उसके पंचमी तिथि को मां मड़वारानी के दरबार में जवारा बोया जाता है और ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की जाती है और यहां मेला लगता है दूर-दूर से श्रद्धालु गण माता के दर्शन के लिए आते हैं।

कोरबा चांपा मुख्य मार्ग पर स्थित मड़वारानी एक दार्शनिक स्थल है, मुख्य मार्ग पर भी मां मड़वारानी का एक मंदिर स्थापित है जहां साल भर श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और यहां से मड़वारानी पहाड़ पर स्थित मां मड़वारानी की दर्शन के लिए मंदिर तक जाने के लिए पहाड़ में सड़क मार्ग बनाया गया है जिससे होकर श्रद्धालु पैदल या अपने वाहन से माता के दर्शन के लिए जाते हैं । मड़वारानी एक प्राकृतिक स्थल है जिसके चारों तरफ बहुत ही मनोरम दृश्य देखने को मिलता है हसदेव नदी अपनी जलधारा से माता के चरण पखारते हुए बहती है जो बहुत ही खूबसूरत नजर आती है। आसपास के क्षेत्र में मड़वारानी बहुत ही प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल है जहां साल भर भक्त माता के दर्शन के लिए आते हैं कल शाम 7:30 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मां मड़वारानी के दर्शन किए, आरती की एवं ज्योति कलश के दर्शन किए तत्पश्चात पत्रकारों से चर्चा के दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप ने माँ के दर्शन किए पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के लिए क्या आशीर्वाद मांगा महंत जी ने कहा कि माता की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए एवं सभी लोगों की जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की उसके पश्चात मड़वारानी में पानी की समस्या को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें उन्होंने कहा की जैसे-जैसे आवश्यकता हो रही है, वैसे विकास कार्य किया जा रहा है आज से 10 साल पहले वहां सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं था आज धीरे धीरे सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराए जा रहे हैं और आगे भी पानी की समस्या को दूर किया जाएगा और आने वाले सभी भक्तों को पीने का पानी मिल सकेगा। उसके पश्चात छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी ने कहा की अभी नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और सभी जगहों पर भक्त पहुंच रहे हैं जिनके लिए विभिन्न बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क बिजली एवं पानी की व्यवस्था की जा रही है और आने वाले समय में मड़वारानी का कायाकल्प किया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में किसी भी प्रकार की समस्याएं नहीं होंगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]