कोरबा 14 अक्टूबर (वेदांत समाचार) सप्ताहिकी बाजार के सचिव विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि जिले के सभी सप्ताहकी बाजार सप्ताह में दो दिन ही खुल रहे हैं लेकिन निगम द्वारा बुधवारी सप्ताहिकी बाजार को डेली बाजार में परिवर्तित कर दिए जाने से आए दिन सड़कों पर व बाजार के अंदर ट्रैफिक समस्या से आम जनता परेशान या दुर्घटनाएं बनी रहती है जो प्रशासन के लिए चुनौती बनी रहती है साथी साथ बाजार प्रतिदिन लगाने के कारण गंदगी रहती है सफाई कर्मी भी प्रतिदिन बाजार लगने से परेशानी महसूस कर रहे हैं।
निगम प्रशासन व जिला प्रशासन के समक्ष बुधवारी सप्ताहिकी बाजार को सप्ताह में केवल बुधवार को ही लगाने की अनुमति दी जाए बुधवारी बाजार के सामने प्रतिदिन बाजार लगने के कारण ट्राफिक की गंभीर समस्या है। पुलिस प्रशासन को निगम से चर्चा कर बुधवारी बाजार पूर्व की भांति सप्ताह में केवल बुधवार को ही बाजार लगवाने की पहल कर सप्ताह में 6 दिन ट्राफिक जाम एवं गंदगी से मुक्ति मिल सकती है ।
[metaslider id="347522"]