कलेक्टर आकाश छिकारा के साथ सेलिब्रेटी विक्की जैन पहुंचे हसदेव क्रिएटर्स हब

  • विक्की जैन ने हसदेव क्रिएटर्स हब की सराहना, कहा: युवाओं के सृजनात्मक प्रतिभा को सामने लाने का बेहतर मंच

जांजगीर-चांपा 06 मार्च 2025। फिल्म टीव्ही एवं वेबसीरिज के सुप्रसिद्ध कलाकार निर्माता श्री विक्की जैन आज कलेक्टर आकाश छिकारा के साथ जांजगीर के हसदेव क्रिएटर्स हब पहुंचे। उन्होंने हसदेव क्रिएटर्स हब की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं की सृजनात्मक प्रतिभा को सामने लाने का यह एक बेहतर मंच है। यह स्टूडियो एवं यहां उपलब्ध संसाधन कंटेट क्रिएटर्स, इनफ्लूएंसर्स, यूट्यूबर्स एवं इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कलेक्टर आकाश छिकारा की सोंच और युवा प्रतिभाओं के लिए की गई अभिनव पहल की सराहना की। उन्होंने हसदेव क्रिएटर्स हब में पॉडकास्ट के दौरान अपने संघर्ष व मुकाम के बारे मे बताते हुए जवाब में कहा कि मै भी छोटे शहर हूं लेकिन अपने कार्य में बेहतर करते हुए आज मै इस मुकाम पर हूं। आप सभी युवा अपने क्षेत्र में ईमानदारी के साथ मेहनत करते हुए आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को आगे आने के लिए एक प्लेटफार्म मिलना चाहिए जो आपके पास हसदेव क्रिएटर्स हब के रूप मे है। आप आत्मविश्वास के साथ अपनी कला को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शित करें सफलता अवश्य मिलेगी।

व्यवसाय व फिल्म दोनो क्षेत्रो में कार्य करते हुए आप किस तरह सामंजस्य स्थापित करते है? इस पर उन्होंने कहा कि जीवन में समय प्रबंधन व अनुशासन अत्यंत आवश्यक है। जिसने इसे समक्ष लिया वह किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। इससे पहले जिले के कंटेट क्रिएटर्स, इनफ्लूएंसर्स, यूट्यूबर्स ने उनका हसदेव क्रिएटर्स हब में स्वागत किया। इस दौरान सहायक संचालक जनसंपर्क जरीफ खान, व्याख्याता दीपक कुमार यादव, सहायक प्रचार-प्रसार अधिकारी देवेन्द्र कुमार यादव, जिला समन्वयक अमित कश्यप, यूट्यूबर्स योगेश राठौर, आकाश कश्यप, श्री प्रकाश, श्री ऋतिक सहित कंटेट क्रिएटर्स, इनफ्लूएंसर्स, यूट्यूबर्स उपस्थित थे।