Google Search Tips : गूगल पर भूल कर भी ना करें इन्हे सर्च, आपको पछताना पड़ सकता है।

Google Search Tips : इंटरनेट आम आदमी की जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है। लगभग हर व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि इंटरनेट के बहुत से फायदे हैं, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं। अब साइबर क्राइम ज्यादा होने लगे हैं। हमें कोई भी चीज सर्च करनी होती है या कोई जानकारी लेनी होती है तो हम Google का इस्तेमाल करते हैं। Google Search एक पॉपुलर सर्च इंजन है। ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। किसी भी विषय के बारे में जानकारी के लिए Google Search का उपयोग करते हैं। हालांकि गूगल पर सर्च करने की वजह से आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। यहां तक की आपको जेल भी हो सकती है। हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में गूगल पर भूलकर भी सर्च नहीं करना चाहिए।

कस्टमर केयर नंबर


गूगल पर किसी भी सर्विस के कस्टमर केयर नंबर सर्च कर उस पर फोन करना भी आपको महंगा पड़ सकता है। ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं, जिनमें यूजर्स ने गूगल से कस्टमर केयर के नंबर सर्च कर उस पर फोन किया और उनके अकाउंट से रुपए निकाल लिए गए। दरअसल, साइबर क्रिमिनल लोगों की डिटेल लेने के लिए गूगल में कई गलत कस्टमर केयर नंबर्स को फ्लोट कर देते हैं। जब कोई उन नंबर्स पर कस्टमर केयर के नंबर समझकर फोन करते हैं तो उनके साथ ठगी कर लेते हैं। बता दें कि गूगल किसी भी जानकारी को वेरिफाई नहीं करता।

बम बनाने का तरीका


गूगल पर भूलकर भी बम बनाने का तरीका (How To Make Bomb) न खोजें। इससे आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। दरअसल, गूगल इस तरह की सर्च को गंभीरता से लेता है। ऐसे शब्द सर्च करने वाले यूजर का IP Address गूगल तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दे देता है। ऐसे में आप सिक्योरिटी एजेंसियों के शक के दायरे में आ सकते हैं।

बैंक की जानकारी न लें


कोरोना काल में ऑनलाइन बैंकिंग और ट्रांजेक्शन पहले से ज्यादा बढ़ा है। इससे कई फायदे हैं तो नुकसान भी हैं। ध्यान रहे कि ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले हैकर्स बैंक की तरह URL बना देते हैं। इसके बाद हम जब भी उस बैंक का नाम डालते हैं तो हम उनके जाल में फंस जाते हैं और हमारे खाते में से पैसे चुरा लेते हैं। इसलिए हमेशा बैंक की जानकारी गूगल से न लेकर बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से लेनी चाहिए।

मोबाइल एप्स


मोबाइल एप्स को भी गूगल से सीधे डाउनलोड नहीं करना चाहिए। इसके बजाय गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर पर जाकर ही एप्स को डाउनलोड करना चाहिए। इंटरनेट पर ऐसे कई एप्स हैं, जिनसे आपके मोबाइल डाटा को चुराया जा सकता है। इसके साथ ही आपके मोबाइल को हैक कर आपके बैंक अकाउंट में भी सेंध लगाई जा सकती है। ऐसे में गूगल प्ले स्टोर से ही एप डाउनलोड करना सुरक्षित रहता है।

गूगल को डॉक्टर न समझें


गूगल पर हर तरह की जानकारी उपलब्ध रहती है। ऐसे में लोग कई बार बीमारी के लिए गूगल पर ही दवाईयां सर्च कर उनका सेवन करने लगते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो आप अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रहे हैं। इस मामले में ज्यादातर समय गूगल के रिजल्ट गलत साबित हो सकते हैं। साथ ही इसके नतीजे आपके स्वास्थ्य के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि डॉक्टर की सलाह के बिना किसी दवाई का सेवन न करें।

गूगल पर कभी खुद को सर्च न करें

गूगल पर कभी भी खुद को सर्च करने की कोशिश ना करें क्योंकि गूगल आपके सारे इनफार्मेशन को अपने मशीन और ब्राउज़र के कुकी में स्टोर करके रखता है। अगर आप अपना नाम, पता जैसी चीज़ें सर्च करते है तो यह इनफार्मेशन भी सेव हो सकता है जिसका गलत इस्तेमाल हैकर्स कर सकते है।

कूपन कोड (Never Google About Coupon Code)

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कूपन कोड का इस्तेमाल करके डिस्काउंट पाया जा सकता है मगर आज के समय में इसका इस्तेमाल लोगो को ठगने के लिए किये जाने लगा है। जब आप गूगल पर कूपन कोड की तलाश करते है तो बहुत सारे फ़र्ज़ी या स्पैम रिलेटेड साइट आपको मिल सकते है जिसका इस्तेमाल आपके डाटा को चोरी करने के लिए किया जा सकता है।