Vedant Samachar

CG Crime : आँखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटने वाला आरोपियों गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी…

Vedant Samachar
2 Min Read

महासमुंद,06 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । महासमुंद पुलिस ने एक खतरनाक गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरोह आँखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने इस गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक महिला सहित दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। गिरोह पर ट्रक लूटने और तीन मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोप है।

बता दें कि यह गिरोह महासमुंद क्षेत्र में सक्रिय था और घूम-घूमकर चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपियों ने हाल ही में एक ट्रक लूटने की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें उन्होंने ड्राइवर और सहयोगियों की आँखों में मिर्ची पाउडर डालकर उन्हें बेहोश कर दिया और ट्रक की सामान लूट लिया। इसके अलावा, गिरोह ने तीन मोटरसाइकिल चोरी करने की घटनाओं को भी अंजाम दिया था।

थाना तुमगांव और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो चोरी की गई मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह के एक महिला सहित दो अन्य सदस्य अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

Share This Article