PM Kisan Samman Nidhi : करोड़ों किसानों को कल मिलने वाली है खुशखबरी, पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त कल होगी जारी

देश के 10 करोड़ों किसानों को कल खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल, कल यानी 24 फरवरी 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 19वीं किस्त देश के करोड़ों किसानों के खाते में आने वाली है. आपको बता दें कि सरकार की तरफ से कल पूरे 22,000 करोड़ रुपये की रकम सरकार द्वारा देश के किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

पीएम मोदी करेंगे किसान निधि की किस्त जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं. ऐसे में पीएम मोदी कल बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने वाले हैं. इसके तहत कल देश के किसानों के खाते में 2,000 रुपये की रकम ट्रांसफर की जाएगी.

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना है, जिसके तहत सरकार किसानों की आर्थिक मदद करती है. योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये का राशि दी जाती है. यह राशि किसानों के खाते में तीन किस्त में दी जाती है. इसमें हर चार महीने में किसानों को 2000 रुपये दिए जाते हैं.