राजनांदगांव 13 अक्टूबर (वेदांत समाचार) भारतीय डाक विभाग द्वारा दिनांक 09 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज दिनांक 12 अक्टूबर को पीएलआई दिवस के अवसर पर राजनांदगांव जिले के ग्राम सोनेसरार में शिविर लगाया गया। डाक विभाग द्वारा डाक सप्ताह के माध्यम से लोगों के बीच डाक सेवा के महत्व और भारतीय डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाता है। राष्ट्रीय डाक सप्ताह में अलग अलग दिन विभाग द्वारा अलग अलग योजनाओं एवं डाक सेवाओं की महत्ता को प्रदर्शित किया जाता है।
कार्यक्रम में डाक कर्मचारियों सहित श्रीमति शारदा देवी सरपंच सोनेसरार, श्री बलिराम विधायक प्रतिनिधि, श्री कन्हैया लाल ग्राम समिति अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाखाडाकपाल करमतरा श्री तोप चंद साहू द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए सहायक अधीक्षक डाकघर राजनांदगांव नितिन गोस्वामी द्वारा डाक विभाग की बीमा योजना (आरपीएलआई ) ग्रामीण डाक जीवन बीमा से मिलने वाले लाभों के बारे में ग्रामवासियों को सविस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया एवं ग्रामीण जनता को डाक विभाग के साथ जोड़ने हेतु जारी विभागीय प्रयासों से अवगत कराया गया । अपने संबोधन में नितिन गोस्वामी ने कहा कि गांव का हर निवासी ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए पात्र होता है। यह बीमा दस हजार से दस लाख तक उपलब्ध है जिसकी प्रीमियम राशि मासिक, छमाही और वार्षिक जमा किया जा सकता है। श्री नितिन गोस्वामी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सम्पूर्ण बीमा ग्राम और सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम योजना चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत किसी भी गांव के सभी पात्र व्यक्तियों का बीमा एवं 10 साल तक कि बच्चियों का सुकन्या खाता खोला जाता है। भारतीय डाक विभाग अपनी अल्प बचत योजनाओं आवर्ती जमा, बचत बैंक एवं सुकन्या समृद्धि योजनाओं के द्वारा ग्रामीण जनता के हित मे सदैव कार्यरत है। सहायक अधीक्षक डाकघर राजनांदगांव श्री नितिन गोस्वामी द्वारा अपने संबोधन मेंबताया गया कि भारत सरकार द्वारा आजादी की 75वी वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान आजादी के संघर्ष में अपना सर्वस्व होम करने वाले वीर स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया एवं उनके जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में सभी शहीदों के त्याग और बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा अपने ग्राम में डाक विभाग की समस्त योजनाओं का प्रसार करते हुये अधिकाधिक बचत एवं सुकन्या खाते खोलने के लिये प्रतिबद्धता व्यक्त किया गया।
[metaslider id="347522"]