रायपुर 12 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । अपने युवावस्था में कदम रख चुके छत्तीसगढ़ के विकास की नींव पेड़ों की कब्र पर रखीं गई है। पिछले 20 सालों में प्रदेश में लाखों पेड़ काट दिए गए। राजधानी में शहरी विकास के नाम पर पिछले तीन साल में ही हजारों पेड़ों की बलि दी जा चुकी है। रायपुर में वर्ष 2019 से 2021 तक की बात करें तो सड़क निर्माण कार्य, स्काई वाक, ओवरब्रिज के नाम पर 5,204 पेड़ों की बलि चढ़ा दी गई है। रेलवे प्रशासन द्वारा केंद्री से राजिम, अभनपुर और धमतरी के बीच रेलवे पटरी बिछाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान करीब 400 पेड़ आ रहे हैं। रेलवे को वन विभाग की तरफ से हरी झंडी मिल गई है।
पौधारोपण की कम पड़ रही जगह
राजधानी में बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी हो रही हैं। बिल्डिंग निर्माण के बीच आने वाले पेड़ों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है। इसके साथ ही रायपुर जिले में पौधरोपण करने के लिए जगह कम पड़ने लगी है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि एक पेड़ की कटाई के बाद उसके बदले 10 गुना पौधरोपण करने का प्रविधान है। वन विभाग की टीम जाकर इसकी जांच करती है। यदि मौके पर पौधरोपण नहीं होना पाया जाता है तो संबंधित पर एक हजार रुपये प्रति पौधा जुर्माना लिए जाने का नियम है।
2019 में काटे गए सर्वाधिक पेड़वर्ष कटाई2016 3,7152017 7292018 6912019 1,8222020 8362021 264(नोट: आंकड़े वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए।)
वर्ष- 2016स्थान पेड़ों की कटाईपुलिस आवासीय परिसर 27गोंदवारा गुढ़ियारी मार्ग 141रामनगर कोटा मार्ग 47डोमा रावांभाठा 154रायपुर-बिलासपुर मार्ग 1,536गुढ़ियारी गोगांव 13
रायपुर धमतरी सड़क 653तेलीबांधा नया रायपुर रोड 945उरकुरा सरोना बाइपास 179रायपुर शहर के 20वर्ष 2017स्थान पेड़ों की कटाईएम्स टाटीबंध 5जिला अस्तपाल पंडरी 11
रायपुर रेलवे स्टेशन 2कोतवाली से पचपेड़ी नाका 46माना डूमरतराई मार्ग 322रावांभाठा फिल्टर प्लांट 64अग्रसेन चौक 14नया रायपुर 265वर्ष 2018स्थान पेड़ों की कटाई
रावांभाठा फिल्टर प्लांट 65अग्रसेन चौक रामनगर 14स्काई वाक 13नवा रायपुर सेक्टर-12 265नवा रायपुर सेक्टर-28 249डीबीएच रोड नवा रायपुर 64नवा रायपुर सेक्टर-12 216वर्ष 2019स्थान पेड़ों की कटाईअटल नगर सेक्टर-12 216वैगन रिपेयर वर्कशाप 664एडीबी लेन 862रेलवे स्टेशन के पास 80वर्ष 2020स्थान पेड़ों की कटाईकुकरबेड़ा 25भाठागांव 25नवा रायपुर 183अछोला-तुमगांव मार्ग 147भाखरा-धमतरी मार्ग 372कोटा-हीरापुर केनाल 84स्थान पेड़ों की कटाईवर्ष- 2021मेडिकल कालेज परिसर 128रेलवे विकास निगम 77कोटा हीरापुर रिंग रोड 48
[metaslider id="347522"]