राजस्व मंत्री की अनुशंसा से भिलाईबाजार में एसबीआई एटीएम स्थापना की मंजूरी – सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल

कोरबा 12 अक्टूबर (वेदांत समाचार) :- भिलाई बाजार ग्राम में एस बी आई की ए टी एम स्थापना हो जाने से निश्चित ही क्षेत्र के ए टी एम कार्डधारियों को रूपया निकासी करने मं काफी सुविधा होगी एवं समय की भी बचत होगी। इस क्षेत्र में एटीएम शाखा नहीं होने से लोगों को रूपया निकासी के लिए दूर तक जाना पड़ता है।

इस बात जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा (ग्रामीण) के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि भिलाई बाजार के सरपंच द्वारा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष भिलाई बाजार में एसबीआई की एटीएम की शाखा स्थापित किये जाने निवेदन किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए राजस्व मंत्री द्वारा कलेक्टर को पत्राचार किया गया था कि भिलाई बाजार में एसबीआई की एटीएम शाखा स्थापित करने आवश्यक कार्यवाही किया जाए।   

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]