भारत के मशहूर गज़ल गायक और संगीत सम्राट जगजीत सिंह की पहचान का परचम समूची दुनिया में अरसे से लहरा रहा है और अनंत काल तक उनका नाम अमर रहेगा। उन्हें श्रद्धांजलि देने के रूप में देश के अग्रणी न्यूज़ कम व्यूज़ प्लेटफॉर्म, ट्रूपल डॉट कॉम ने गतवर्ष ‘जूनियर जगजीत सिंह- कहाँ तुम चले गए’ नामक ऑनलाइन संगीत प्रतियोगिता की सार्थक शुरुआत की थी, जो बेहद सफल रहा। खास बात यह है कि इस वर्ष 10 अक्टूबर को मशहूर गायक की पुण्यतिथि पर इसके दूसरे सीज़न की घोषणा की गई है
अपनी तरह की पहली ऑनलाइन संगीत प्रतियोगिता, जूनियर जगजीत सिंह, सीज़न 2 में प्रमुखतः 5 ऑडिशंस का समागम किया गया है, जिसका पहला ऑडिशन 29 अक्टूबर, दूसरा ऑडिशन 12 नवंबर, तीसरा 26 नवंबर, चौथा 10 दिसंबर और पांचवा 7 जनवरी को किया जाना तय है। चयनित महारथी यानी टॉप 5 फाइनलिस्ट्स 21 जनवरी को सेमी-फाइनल की दौड़ में शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही 8 फरवरी को जगजीत जी के जन्मदिन के अवसर पर फाइनल मुकाबले का बिगुल बजाया जाएगा।
बता दें कि शो को देश के प्रसिद्द म्यूजिक ऑर्केस्ट्रा, खुमार के फाउंडर तथा ऑनर, श्री बिपिन पंडित जज कर रहे हैं। वे कहते हैं, “देश के प्रसिद्द गज़ल गायक, श्री जगजीत सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के रूप में ट्रूपल डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे इस शो का जज बनना वास्तव में गौरवान्वित करने वाला है। उम्मीद है कि जादुई आवाज़ के धनी, जगजीत सिंह जी के आशीर्वाद से मैं इस शो को बखूबी जज कर पाने में सक्षम रहूँगा।”
ट्रूपल डॉट कॉम के को-फाउंडर, अतुल मलिकराम, शो की घोषणा को लेकर कहते हैं, “जूनियर जगजीत सिंह एक ऐसी ऑनलाइन प्रतियोगिता है, जो देश के प्रतिभाशाली लोगों को एक प्रभावशाली मंच दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके माध्यम से देश के विभिन्न शहरों से प्रतिभागियों को जुड़ने और गज़ल सम्राट की अद्भुत आवाज़ को पुनः जीवंत करने का मौका मिलेगा। यह शो जगजीत जी की नज़्मों को जीने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन आगाज़ होने वाला है। महान कलाकार की पुण्यतिथि पर हम जूनियर जगजीत सिंह प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। इसी के साथ उनके जन्मदिन के अवसर पर, यानी फरवरी माह में देश को दूसरा जूनियर जगजीत सिंह मिल सकेगा।”
गौरतलब है कि इस ऑनलाइन संगीत प्रतियोगिता को ट्रूपल चैनल के अहम् सदस्य, रोहित सिंह चंदेल होस्ट कर रहे हैं। भारत के विभिन्न प्रांतों से, हर आयु वर्ग के लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इसके अंतर्गत देश के जूनियर जगजीत सिंह को 50 हजार तक के विभिन्न बंपर पुरस्कारों से नवाज़ा जाएगा। रात 8 से 10 बजे के बीच चैनल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित होने वाली इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
[metaslider id="347522"]