कोरबा : पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में

कोरबा 11 अक्टूबर (वेदांत समाचार) रामपुर पुलिस ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी घटना के बाद से शहर से फरार हो गया था। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 20.09.2021 को प्रार्थीया श्रीमती मुन्नी ठाकुर पति लाला ठाकुर जाति गाडा उम्र 32 वर्ष सा. शिवाजी नगर झोपडी, चौकी रामपुर थाना कोतवाली दिनांक 20.09.2021 को प्रातः 9:00 बजे शिवाजी नगर में झाडु पोछा,बर्तन धोने गयी थी काम करके घर वापस आते समय करीबन 10:30 बजे शिवाजीनगर गार्डन के पास पहुंची थी तभी प्रार्थीया का पति लाला ठाकुर कुछ दिन पूर्व हुए पारिवारिक विवाद की वजह से प्रार्थीया का बाल पकडकर जमीन पर पटक दिया और प्रार्थीया को जान से मारने की नियत से दाहिने हाथ में रखे ब्लेड जैसे धारदार वस्तु से प्रार्थीया का गला को काट दिया जिससे खून निकलने लगा । प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चौकी रामपुर में आरोपी लाला ठाकुर के विरूध्द अपराध क्रमांक 909/21 धारा 307 भादवि कायम कर
हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू द्वारा तत्काल घेराबंदी कर त्वरीत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, थाना प्रभारी कोतवली सनत सोनवानी के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी रामपुर उप निरी. मयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी के सभी संभावित ठिकानो पर लगातार दबिश दी गई किन्तु आरोपी दिनांक घटना के बाद से शहर से अन्यत्र भाग गया था, आज दिनांक 11.10.21 को रामपुर पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी लाला ठाकुर अपनी बहन के घर कांशीनगर आया हुआ है तब त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश देने पर आरोपी पुलिस को
देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी लाला ठाकुर पिता स्व. गोर्वधन ठाकुर उम्र 35 वर्ष सा. शिवाजी नगर झोपडी, चौकी रामपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।


उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, सउनि सुदामा पाटले, आरक्षक राकेश कर्ष, संदीप भगत, जितेंद्र सोनी, कृष्णा पटेल, नरहरि पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। भविष्य मे भी रामपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]