कोरबा 11 अक्टूबर ( वेदांत समाचार )। केन्द्र सरकार सारे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बनाए रखने हेतु लगातार कार्य कर रही है और समय-समय पर विशेष कार्य योजना द्वारा सफाई के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है।एसीईसीएल में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान विविध के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र के मानिकपुर में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है स्वच्छता अभियान के तहत प्रतिदिन विशेष साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है आज दिनांक 11-10-2021 को महाप्रबंधक कार्यालय मनिकपुर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सम्पूर्ण कार्यालय परिसर की सफाई की गई ! विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में समस्त उपस्थितों को ’’स्वच्छता शपथ’’ दिलाई गई।स्वच्छता पखवाड़ा दौरान नियत तिथि को वाटर टैंक, ओवरहेड टैंक एवं कैन्टीन की सफाई की गयी तथा एसईसीएल के समस्त स्कूलों, प्रतिष्ठित स्थानों एवं धरोहर स्थलों में साफ-सफाई की गयी एवं प्लास्टिक बैग के संबंध में लोगों को जागरूक करते हुए इसके उपयोग से बचने का आव्हान किया गया जो कि पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है, साथ ही व्यापारियों को अच्छी गुणवत्ता वाले पर्यावरण के अनुकूल शॉपिंग बैग और पेपर बैग वितरित किए और उन्हें भविष्य में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया एवं बाजार की साफ-सफाई की गई। इस स्वच्छता अभियान में मनिकपुर पार्षद फूलचंद सोनवानी एवं भिलाई पार्षद रूप सिंह की विशेष सहभागिता रही महाप्रबंधक दीपक पंड्या ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के प्रयास एवं सहभागिता से ही हम इस महाअभियान को सफलतापूर्वक चला सके आज हर व्यक्ति स्वच्छता के महत्व को समझने लगा ह।
[metaslider id="347522"]