बिलासपुर, 06 मार्च (वेदांत समाचार)। प्रदेश के न्यायालयों में रिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के पदों पर वरिष्ठता के आधार पर 56 न्यायधीशों को हाई कोर्ट ने पदोन्नत किया है. यह पदोन्नति छत्तीसगढ़ लोवर ज्यूडिशियल सर्विस (रिक्रूटमेंट एण्ड कंडीशन्स ऑफ सर्विसेस) रूल्स 2006 के आधार पर की गई है.

