CG Heat Wave Alert:कोरबा समेत प्रदेश के 13 जिलों में हीट वेव का अलर्ट,40 डिग्री तक पहुंचा पारा,अगले 3 दिन में और बढ़ेगा तापमान

रायपुर,13 मार्च 2025। CG Heat Wave Alert: छत्तीसगढ़ में गर्मी का असर मार्च महीने में ही दिखने लगी है। गुरुवार को मौसम विभाग ने 13 जिलों में हीट वेव का अलर्ट दिया। इसी बीच रायपुर में कल अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तापमान में 1 से 2 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी होगी। प्रदेश में आज भी हीट-वेव जैसी स्थिति रहेगी।

मौसम विभाग ने 13 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में तेज गर्मी पड़ेगी।

वहीं प्रदेश में सबसे कम रात तापमान 15.6 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च के बाद दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की हल्की गिरावट होने की संभावना है। इस समय प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है।