क्रूज ड्रग्स केस में जांच कर रही एनसीबी को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. NCB को आरोपियों के मोबाइल ड्रग्स चैट्स में हॉलीवुड के कई कलाकारों के नंबर मिले हैं.
इन्हें इंटरनेशनल ड्रग्स चैट्स ट्रेल के सबूत के तौर पर माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक आरोपी ने ये नंबर कोड वर्ड में सेव कर रखे थे.
एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि आरोपी की ड्रग्स चैट में हॉलीवुड के इन कलाकारों से दावा किया गया है कि वह उन्हें विदेश में भी ड्रग्स मुहैया करवा सकता है. इतना ही नहीं एक आरोपी की ड्रग्स चैट्स में बॉलीवुड से जुड़े लोगों और उनके परिवार के लोगों के भी कई नंबर्स मिले हैं. इनसे भी ड्रग्स चैट्स हुई है.
बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों के नंबर भी मिले
इतना ही नहीं आरोपियों ने ड्रग्स चैट में भारी मात्रा में ड्रग्स मुहैया करवाने या आगे पहुंचाने का दावा भी किया. इतना ही नहीं इनके मोबाइल से कई हॉलीवुड-बॉलीवुड के स्टार्स और उनके बच्चों के नंबर भी मिले हैं.
क्रूज ड्रग्स केस: अब तक 19 लोग गिरफ्तार
एनसीबी ने 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल पर छापा मारा था. एजेंसी ने इस दौरान 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल था. इन लोगों के पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी. इतना ही नहीं एनसीबी ने आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.
एनसीबी ने शनिवार को शिवराज रामदास को गिरफ्तार किया. शिवराज इस केस में गिरफ्तार 19वां आरोपी है. आरोप है कि शिवराज कथित तौर पर एक ड्रग पेडलर है, जिसने आरोपी अरबाज मर्चेंट को ड्रग्स पहुंचाई जो अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का दोस्त है.
[metaslider id="347522"]