मंदसौर 10 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम रायखेड़ा में बुजुर्ग अपने पलंग के नीचे लगभग सात-आठ फीट लंबे मगरमच्छ को देखकर होश उड़ गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा। जानकरी के अनुसार बीती रात मल्हारगढ़ तहसील के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रायखेड़ा में मांगीलाल दायमा के घर में बड़ा मगरमच्छ घुस आया। पौत्र विनोद दायमा ने बताया की घर में पलंग पर दादाजी मांगीलाल दायमा सो रहे थे। इसी दौरान मगरमच्छ पलंग के पास आकर बैठ गया।
जब दादाजी की आंख खुली तो उनके होश उड़ गए। पहले तो आवाज ही नहीं निकली। किसी तरह उन्होंने अपने स्वजनों को आवाज लगाई। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घर में मौजूद सभी लोग बाहर निकले और वन विभाग को सूचना दी। देर रात वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पिजरे में कैद किया। सुबह वन अमले ने मगरमच्छ को चंबल नदी में छोड़ दिया।
बारिश के दिनों में अक्सर गांव में घुस आते हैं मगरमच्छ
मंदसौर जिले में गांधीसागर जलाशय से सटे गांवों में बारिश के दौरान अक्सर चंबल नदी से निकलकर ग्रामीण इलाकों में मगरमच्छ घुस आते हैं। ऐसे में ग्रामीण व वन विभाग के कर्मचारी मगरमच्छ को पकड़कर छोड़ते हैं
[metaslider id="347522"]