रायपुर। आज सुबह दुर्ग के उरला दामाद पारा में हुए सड़क हादसा में जिन तीन लोगों की मौत हुई है और जो 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं, जिसमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, वे सभी राजधानी रायपुर के अश्विनी नगर के निवासी हैं। इस हादसे की सूचना के बाद दुर्ग से लेकर रायपुर तक मातम पसर गया है। टाटा सफारी में सवार राजधानी के सभी 8 लोग डोंगरगढ़ से लौट रहे थे, इसी दौरान दुर्ग में यह हादसा हुआ है।
मृतकों को लाया जा रहा है रायपुर
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। टाटा सफारी में कुल 8 लोग सवार थे, जिसमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई। शेष 5 लोग भी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं, जिसमें से दो की हालत गंभीर थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उन्हें अस्पताल दाखिल किया, जहां से दो लोगों को तत्काल एंबुलेंस से रायपुर रेफर कर दिया गया। वहीं 3 अन्य लोगों को गहन उपचार के लिए दुर्ग में दाखिल किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें रायपुर के लिए रवाना किया जाएगा।
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि टाटा सफारी पुरेन्द्र साहू चला रहा था। दुर्ग के उरला दामाद पारा ओवर ब्रिज के पास वाहन की रफ्तार ज्यादा थी, जिसे चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और टाटा सफारी रेलिंग को तोड़कर सीधे नीचे आ गिरी। बताया जा रहा है कि गाड़ी बोनट के बल पर गिरी थी, इसलिए सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ और सामने बैठे दो और पीछे बैठे एक की मौके पर ही मौत हो गई।
[metaslider id="347522"]