कोरबा में हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न….

कोरबा,06 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2025 के आज दिनांक 06 मार्च 2025 को हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा विषय इतिहास, व्यवसाय, कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित, ड्राईन्ग एवं पेंटिंग का जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा कुल 25 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि सभी परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित होना पाया गया। जिले में नकल प्रकरण निरंक है।

जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने बताया कि परीक्षा में कुल 3264 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिनमें से 869 छात्र इतिहास विषय, 2094 छात्र व्यवसाय विषय, 262 छात्र कृषि विज्ञान के तत्व विषय और 4 छात्र गणित, ड्राईन्ग एवं पेंटिंग विषय में उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई और परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।