पति-पत्नी का विवाद सुलझाने काउंसिलिंग में आए स्वजन, जमकर हुई मारपीट

रायपुर 9 अक्टूबर (वेदांत समाचार) राजधानी स्थित महिला थाने के काउंसिलिंग सेंटर में शुक्रवार को दोपहर जमकर हंगामा हुआ। काउंसिलिंग के लिए आए देवांगन परिवार के बीच आपसी झड़प हो गई। बात इस कदर बिगड़ी कि लड़का-लड़की पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। मामले में महिला थाना पुलिस ने देवांगन परिवार के तीन सदस्यों पर अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की।

यह है पूरा मामला

पुलिस वालों के सामने हुई बातचीत के बाद देवांगन परिवार के लोग आपस में झगड़ पड़े। जानकारी के मुताबिक लकड़ी वालों का विवाद लड़के वालों से हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक नागेंद्र देवांगन, धनेश देवांगन, सरिता देवांगन ने यशवंत देवांगन और राजेश देवांगन पर हमला हुआ। इस घटना में यशवंत देवांगन को भी चोट आई है।

पुलिस ने किया बीच-बचाव

पुलिस ने काउंसिलिंग के लिए स्वजनों को बुलवाया था। थाने में आते ही दोनों पक्ष एक-दूसरे पर ताने कसने लगे और इसी वजह से दोनों गुटों में मारपीट हो गई। मुश्किल से पुलिस स्टाफ ने मारपीट कर रहे स्वजनों को बीच-बचाव करते हुए छुड़वाया।

आए दिन 50 से ज्यादा केस पहुंच रहे

उल्लेखनीय है कि कालीबाड़ी चौक के पास स्थित ट्रैफिक थाना भवन में संचालित काउंसिलिंग सेंटर में हर दिन 50 से ज्यादा केस पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां केवल दो से तीन महिला पुलिस स्टाफ रहता है। काउंसिलिंग सेंटर में बल बढ़ाने की जरूरत है। कई बार ऐसे हालात बनते हैं।

वर्जन

पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए देवांगन परिवार को काउंसिलिंग के लिया बुलाया गया था। इसी दौरान वहां किसी बात को लेकर बहस हो गई और मारपीट हुई। मामले में तीन पर अपराध कायम किया गया है। जांच की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]