भूपेश सरकार द्वारा गरीबों को मोदी सरकार द्वारा दिये जा रहे अतिरिक्त निशुल्क चावल योजना मे गड़बड़ी को भाजपा नही करेगी बर्दास्त : संदीप शर्मा

गरियाबंद 8 अक्टूबर (वेदांत समाचार) राज्य की भूपेश सरकार द्वारा गरीबों को मोदी सरकार द्वारा दिये जा रहर अतिरिक्त निशुल्क चावल योजना मे गड़बड़ी को भाजपा बर्दास्त नही करेगी , उक्त बात कहते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने आज जेन्जरा के राशन दुकान में प्रदर्शन के दौरान बताया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कोरोना काल मे गरीबों के सहायता के लिए अनेक योजनाएं चलाकर सहायता प्रदान किया है। इसी के अंतर्गत पिछले कई महीनों से गरीब लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल प्रति महीने निशुल्क अतिरिक्त प्रदान किया जा रहा है।

यह योजना आगामी दीपावली तक जारी रहेगी परंतु राज्य की गरीब विरोधी भूपेश सरकार द्वारा इसमें बड़ा गोलमाल किया जा रहा है, इसके लिए केंद्र से लाखों टन अतिरिक्त चावल निशुल्क राज्य सरकार को भेजा गया है जो सुनिश्चित रूप से गरीब जनता को प्रदान नही किया जा रहा है। भूपेश सरकार द्वारा इस प्रकार केंद्र की अनेक योजना को राज्य में लागू नही करने से राज्य की गरीब जनता में घोर निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि राज्य की गरीब किसान विरोधी भूपेश सरकार ने इससे पूर्व भी प्रधान मंत्री आवास के 6 लाख आवस वापस कर दिये, आयुष्मान योजना लागू नही करने से राज्य की गरीब जनता को इलाज के लिए भटकना पड़ा है, लाखों किसान के डेटा किसान पोर्टल में अपडेट नही किये गए जिससे 10 लाख से अधिक किसान , किसान सम्मान निधि से वंचित हो रहे हैं।
भाजपा के कार्यकर्ता इन विभिन मुद्दों को लेकर आज मण्डल के अनेक राशन दुकानों में धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किए है इसी तारतम्य में प्रदर्शन करने आज श्री शर्मा ग्राम जेन्जरा पहुँच कर प्रदर्शन में भाग लिए।
उक्त प्रदर्शन में, अवध साहू, दिलीप ,साहू, शत्रुहन साहू, हुलसराम, टीकाराम साहू, लीलेश्वरी साहू, शिशुपाल सोनी, मुकेश ठाकुर, अश्वनी साहू, श्यामकुंवर साहू, श्रीमती स्नेहलता, खोरबहरा साहू, श्याम सुंदर साहू सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे