बीजापुर 08 अक्टूबर (वेदांत समाचार) कलेक्टर राजेन्द्र कटारा जिला चिकित्सालय पहुंचे जिला चिकित्सालय में पहली बार आगमन पर सिविल सर्जन, सीएमएचओ सहित स्टाफ ने कलेक्टर श्री कटारा का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। अस्पताल के सभी कक्षों का गहनता से निरीक्षण किया जिसमें ओपीडी, नेत्र विभाग, दवा वितरण कक्ष, एक्स-रे, सीटी स्कैन, लैब, पुरूष-महिला वार्ड, आपरेशन थियेटर, आयुष क्लिनीक, उमंग अस्पताल, पोषण पुनर्वास केन्द्र, मातृ-शिशु स्वास्थ्य संस्थान सहित सभी वार्डो में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों से कुशल-क्षेम पूछा और स्वास्थ्य गत समस्याओं से अवगत हुए। वहीं अस्पताल में मिल रहे सुविधाओं के बारे में जानकारी ली जिसके अन्तर्गत भोजन-नास्ता, इत्यादि के बारे में पूछा। वहीं सभी विभाग के डाक्टरों से सौजन्य भेंटकर संसाधनों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. अभय प्रताप तोमर ने विभिन्न विभागों में मरीजों को मिलने वाली सुविधा, विभिन्न उपकरणों के उपयोग संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक दी। वहीं अस्पताल भवन में मरम्मत संबंधी जानकारी भी दी जिससे कलेक्टर श्री कटारा नें मौंके पर मौजूद कार्यपाल अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं इजीनियर को स्टीमेंट बनाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर ध्यान देने कहा दवा वितरण कक्ष में आवश्यक दवाओं की आपूर्ति संबंधी जानकारी लेते हुए कहा किसी भी मरीज को बाहर से दवाई लेने की आवश्यकता न पड़े सभी दवाई उपलब्ध हो। डॉ. तोमर ने बताया सभी आवश्यक दवाई उपलब्ध है बहुत कम ही ऐसा अवसर आता है जिसमें कुछ दवाई बाजार से लेने के लिए मरीजों का लिखते हैं। कलेक्टर श्री कटारा ने ओपीडी, संस्थागत प्रसव, आपरेशन सुविधा सहित आवश्यक सुविधाओं की जानाकरी लेते हुए मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पिरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से सीईओ जिला पंचायत श्री रवि साहू सीएमएचओ डॉ. आरके सिंह सहित जिला अस्पताल के चिकित्सकगण अन्य अधिकारी एवं जिला अस्पताल के स्वास्थ्य अमला मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]