शांति व सद्भाव के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाए त्यौहार – पुलिस अधीक्षक

0 नवरात्रि, ईद मिलादुन्नबी एवं दशहरा पर्व में शांति और सौहाद्र सुनिश्चित करने जिले के नगर पंचायत गौरेला एवं पेण्ड्रा में जीपीएम पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च।

जीपीएम 8 अक्टूबर (वेदांत समाचार) शारदीय नवरात्रि, ईद मिलादुन्नबी, विजया दशमी, प्रतिमा विसर्जन सहित आगामी त्योहारों एवं वर्तमान परिस्थितियों को लेकर जिला पुलिस काफी गम्भीर है। इसी को लेकर *पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल* के निर्देशन में आज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में जिला पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों ने जिले के नगर पंचायत क्षेत्र गौरेला एवं पेंड्रा में फ्लैग मार्च किया।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष से फ़्लैग मार्च प्रारंभ कर गौरेला एवं पेण्ड्रा के मुख्य मार्गो एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों में पैदल चलकर फ्लैग मार्च किया।

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा जिले की जनता से अपील की गई है कि नवरात्र एवं दशहरा पर्व के सम्बंध में जारी गाइड लाइन एवं कोविड-19 के प्रावधानों का पालन करते हुए नवरात्रि, ईद मिलादुन्नबी एवं दशहरा पर्व मनाएँ। एसपी त्रिलोक बंसल ने समस्त जिले वासियों को त्योहारों की बधाई देते हुए, शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ त्योहार मनाने की अपील की।