फैक्ट्री के चौकीदार से मारपीट कर लूट करने वाले तीन बदमाशो को खुर्सीपार पुलिस ने किया गिरफ्तार

खुर्सीपार 7 अक्टूबर ( वेदांत समाचार) ज्ञात हो कि दिनांक 04. अक्टूबर को रात्रि 10.45 बजे प्रार्थी कन्हैया साहू पिता अजीत साहू उम्र 51 वर्ष निवासी साई लीला धर्मकांटा के पास छावनी जो अरिहंत टेडर्स कंपनी खुर्सीपार मे चौकीदारी का काम करता है, रात्रि शिफ्ट ड्यटी मे तैनात हुआ था कि कुछ देर बाद प्रार्थी कंपनी के बाहर चेकिंग पर निकला था कि तीन लडके उम्र करीबन 18-22 वर्ष के प्रार्थी के पास आये और ये बुढा रात मे क्यो घुम रहा है, कहते हुए अश्लील गाली गलौच कर तीनो हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे एवं प्रार्थी के जेब मे रखे रेडमी कंपनी का मोबाईल कीमती 5,000 रूपये तथा पैर्स मे रखे एटीएम कार्ड सहित नगदी रकम 2,600 रूपये को लूट कर भाग गये। घटना की जानकारी मिलने उपरांत खुर्सीपार पुलिस पूरे दल बल के साथ इस घटना में संलिप्त लोगो के पता तलाश में लग गई।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी०एन० मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर के निर्देशन पर रिपोर्ट दर्ज उपरांत
तत्काल थाना प्रभारी खुर्सीपार एक विशेष टीम गठीत कर प्रार्थी के बताये उम्र के अनुसार लूटेरो की पता तलाश में जूट गई।

घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर धुंधला- धुंधला लडको का आना जाना दिखाई दे रहा था। जिससे पुलिस को स्पष्ट नही हो पा रहा था, परंतू उक्त फुटेज से घटना का समय व आरोपियो के आने जाने की दिशा की जानकारी हो रही थी। सीसीटीवी से मिले रूट के आसपास के गली मोहल्लो मे पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि बापू नगर का बदमाश पवन राजभर को घटना दिनांक को घटना स्थल की ओर घूमते देखा गया था।

जिसे थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने अपने साथी शिवा सारथी, जीतू पाण्डेय के साथ घटना घटित करना स्वीकार किया इसी दौरान शिवा सारथी, जीतू पाण्डेय को पकड़कर थाना लाया गया पूछताछ करने अपना जुर्म स्वीकार किये
आरोपीगण से लूट किये गये रेडमी कंपनी का मोबाईल कीमती 5,000 रूपये नगदी रकम 1,200 रूपये सहित एटीएम , आधार कार्ड, पेन कार्ड बरामद किया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी खुर्सीपार दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी आरक्षक राकेश चौधरी, आरक्षक डी0 प्रकाश, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।