0 सफल सिजेरियन प्रसव के बाद जच्चा – बच्चा दोनों स्वस्थ
रायपुर/ 07 अक्टूबर (वेदांत समाचार) , शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरगांव में पहली बार प्रसूता का सिजेरियन प्रसव कराया गया। सिजेरियन प्रसव के पश्चात जच्चा व बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं ।
इस बारे मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरगॉव की प्रभारी डॉ.अंजना लाल ने बताया, ‘’गर्भवती नंदनी ध्रुव बिरगांव की निवासी हैं नन्दनी ने गर्भावस्था की प्रथम तिमाही से ही शहरी स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सरस्वती बारले से अपनी सभी प्रसव पूर्व जाँचें समय से करवायीं थीं। रात्रि में जब नंदनी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो सामान्य प्रसव होने में काफी परेशानी हो रही थी तो टीम द्वारा निर्णय लिया गया कि नंदनी का सिजेरियन प्रसव ही करना पड़ेगा और यदि समय पर सिजेरियन प्रसव नहीं किया गया तो शिशु और माता की जान को खतरा हो सकता था। इसलिए रात्रि में ही सिजेरियन प्रसव कराया गया जोकि सफल रहा है। हमारा हमेशा यह प्रयास रहता है कि सामान्य प्रसव कराया जाए लेकिन जब सामान्य प्रसव की सभी संभावनाएं समाप्त हो जाती हैं तभी सिजेरियन प्रसव करना पड़ता है। इस स्वास्थ्य केंद्र पर सिजेरियन प्रसव पहली बार किया गया है।
नंदनी ध्रुव कहती हैं, ‘’यहां पर मुझे सरकार द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाओं का लाभ निशुल्क मिला है ऑपरेशन के बाद मेरी और मेरे शिशु की नियमित रूप से अच्छे से देखभाल की गई है। साथ ही मेरे बच्चे को जन्म के समय लगने वाले टीके लगाकर टीकाकरण कार्ड भी बनाया गया है। यहां पर सिजेरियन प्रसव करा कर मुझे आर्थिक रूप से बहुत लाभ हुआ है अगर मैं किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में सिजेरियन प्रसव कराती तो मेरा काफी रुपया खर्च हो सकता था। समय रहते हमने सही निर्णय लेकर शासकीय चिकित्सालय में करवाया है इसलिए आज मैं बहुत खुश हूं।“
सफलतापूर्वक सिजेरियन प्रसव कराने मे डॉ. अंजना लाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. हेमंत चंद्रवंशी(स्त्री विशेषज्ञ रोग)डॉ.अनुज गौतम (शिशु रोग विशेषज्ञ) ऑपरेशन थिएटर के स्टाफ ई मसीह , विष्णु साहू स्टाफ नर्स, मितानिन और एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस बारे मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के मीडिया प्रभारी गजेंद्र डोंगरे ने बताया, ‘’मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल द्वारा पूर्व में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को निर्देशित किया गया था कि अगर किसी गर्भवती महिला को सामान्य प्रसव नहीं हो रहा है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्त्री रोग विशेषज्ञ की उपलब्धता होने पर सिजेरियन प्रसव किया जा सकता है। मीडिया प्रभारी डोंगरे ने कहा, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरगांव में सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू की गई है । जिसकी काफी अच्छे से शुरुआत हुई है। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित रूप से प्रतिदिन दो से तीन सामान्य प्रसव होते हैं एवं माह में लगभग 75 सामान्य प्रसव कराए जाते हैं। जिसमें एएनएम मितानिन सुपरवाइजर का विशेष सहयोग रहता है। प्रथम बार इस केंद्र पर सिजेरियन प्रसव किया गया है।