चोरी की दो बाइक और एक स्कूटी के साथ दो चोर किए गए गिरफ्तार, मानिकपुर चौकी पुलिस की कार्यवाही…

कोरबा 6 अक्टूबर ( वेदांत समाचार) – प्रार्थी ह्रदय लाल खांडे पिता स्वर्गीय शालिकराम खांडे उम्र 42 वर्ष पता 1/बी/10 एजीएम कॉलोनी एसईसीएल के द्वारा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली मैं उपस्थित आकर मौखिक सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 03/10/2021 के रात्रि पाली में 10:00 बजे से दिनांक 04/10/2021 के सुबह 6:00 बजे तक मुड़ापार सब स्टेशन में ड्यूटी पर था। जो कि रात 10:10 में अपने ड्यूटी हीरो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 12 एडी 0933 मोटर साईकिल से ड्यूटी गया था। जो अपने मोटरसाइकिल को सब स्टेशन के सामने खड़ा कर कर ड्यूटी के लिए अंदर चला गया था। जो वहां पर पहले से ही 5 -6 मोटरसाइकिल खड़ा हुआ था। रात करीब 12:00 बजे प्रार्थी सब स्टेशन से बाहर निकल कर देखा तो इसका गाड़ी वहां से गायब था। प्रार्थी के द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को आसपास पता करने पर पता नहीं चला।

इसी प्रकार प्रार्थी अबताब अंसारी उर्फ जुगनू पिता अब्दुल बारीक अंसारी उम्र 24 वर्ष पता शांति विहार मुड़ापार ने भी रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 03/10/2021 की रात में इसकी एक्टिवा वाहन को रात के समय घर पास से चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी विवेक श्रीवास पिता अशोक श्रीवास उम्र 19 वर्ष पता मुड़ापार मस्जिद के पास चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली, ताज हुसैन पिता शाहिद हुसैन उम्र 21 वर्ष पता मुड़ापार सुभाष ब्लॉक चौकी मानिकपुर से पूछताछ करने पर चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किए जाने तथा सीतामढ़ी कोरबा से भी एक एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 12 एके 6938 को चोरी करना स्वीकार किए। दोनों आरोपियों के कब्जे से दो एक्टिवा वाहन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू के पर्यवेक्षक में एवं नगर निरीक्षक सनत सोनवानी के कुशल मार्गदर्शन में उप निरीक्षक शिवकुमार धारी चौकी मानिकपुर प्रभारी के नेतृत्व में प्र.आर.संतोष सिंह, आर.आलोक टोप्पो, संतोष चौधरी, हे राम चौहान, मुकेश मार्बल और राठौर की भूमिका अहम रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]