आरपीएफ की कार्रवाई से मचा हड़कंप, पकड़े गए 15 टिकट दलाल

बिलासपुर 06 अक्टूबर (वेदांत समाचार) आरपीएफ ने सोमवार व मंगलवार को विशेष जांच अभियान चलाकर 15 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से बड़ी तादात में टिकट भी बरामद किया गया। इन टिकटों के एवज में दलाल लोगों से कमीशन के नाम पर मोटी रकम ऐंठते थे। मामले में दलालों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने सतर्क हो गया। सभी पोस्ट व आउट पोस्ट को टिकटो की हेराफेरी करने वालों पर नजर रखने के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसी के तहत सोमवार व मंगलवार को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में बिलासपुर मंडल क्षेत्रधिकार में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार अभियान चलाकर टिकट दलालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

पहले दिन सात टिकट दलालो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पांच मामले पंजीबद्ध कर 151 आरक्षित टिकट जब्त की गई। इन टिकटो की कीमत 96 हजार 352 रुपये हैं। वहीं 13 व्यक्तिगत आइआरसीटीसी की आइडी भी जब्त की गई है। वहीं दूसरे दिन आठ टिकट दलालो को गिरफ्तार कर छह मामले पंजीबद्व करते एक लाख 36 हजार 79 रुपये कीमत के 187 रेल आरक्षित टिकट बरामद किए गए।

19 आइआरसीटीसी की व्यक्तिगत आइडी जब्त की गई। टिकटों की हेराफेरी की पुष्टि होने के बाद दलालों को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया। आरपीएफ का कहना है कि त्योहारी सीजन का दलाल फायदा उठाते हैं और मनमुताबिक कमीशन लेकर टिकट बनाते हैं। इसी देखते हुए अभी नियमित जांच करने का निर्णय लिया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]