देशभर के मुख्यमंत्रियों को दिया जाएगा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का न्यौता

प्रदेश के विधायक-अधिकारी जाएंगे निमंत्रण देने, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया परिपत्र

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर ’साल इंटरनेशनल ट्राईबल फेस्टिवल 2021’ के नाम से 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक द्वितीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के विधायक और अधिकारी देश के सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेश जाकर उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कार्यक्रम के लिए न्यौता देंगे। इसके अलावा उन राज्यों के संस्कृति विभागों के माध्यम से उनके आदिवासी दलों को इस महोत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने का निर्णय लिया गया है। इस आशय का परिपत्र मंत्रालय महानदी भवन स्थित सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है। विधायकों एवं नामांकित अधिकारियों की सूची इस प्रकार है-

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]