सड़क हादसों में चार घायल, दो की हालत गंभीर

जबलपुर,04 अक्टूबर (वेदांत समाचार)  चरगवां, कैंट व बरेला थाना क्षेत्र में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार युवक घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी है जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का भी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

टक्‍कर के बाद भाग गया चालक :

 चरगवां पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी राकी उर्फ राकेश लोधी किसी काम से शहपुरा की तरफ जा रहा था। वह मोटरसाइकिल से महुआवारी की तरफ से चरगवां-शहपुरा मार्ग पर पहुंचा। तभी सामने से पहुंची तेज रफ्तार बोलेरो एमपी 20 सीके 4254 ने राकी की मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राकी मोटरसाइकिल से उछलकर सड़क पर जा गिरा जिससे उसके शरीर में जगह-जगह चोटें आईं। हादसे को अंजाम देकर बोलेरो चालक भाग गया। प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। इधर, कैंट थाने में सिंधी कैंप हनुमानताल निवासी रोशन अहिरवार 24 वर्ष ने सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि रोशन सदर स्थित एक दुकान में काम करता है। वह दुकान मालिक की मोपेड से गली नंबर पांच जा रहा था। भारतीय स्टेट बैंक की सदर शाखा के पास पेंटीनाका की तरफ से पहुंची मोपेड एमपी 20 एसयू 7628 के चालक ने उसे सीधी टक्कर मार दी। रोशन सड़क पर जा गिरा और उसे गंभीर चोटें आईं। उसकी मोपेड भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

इसी प्रकार मानेगांव रांझी निवासी आशीष श्रीवास्तव ने गौर पुलिस चौकी में सड़क हादसे की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने बताया कि आशीष रविवार को अपने दोस्त सुनील कुमार दुबे, सुनील कुमार मेहरा के साथ घूमने के लिए बरगी बांध गया था। आशीष मोटरसाइकिल पर अकेला था तथा दोनों सुनील एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार थे। तीनों दोस्त सालीवाड़ा सिद्धबाबा मंदिर के आगे पहुंचे थे तभी पीछे से पहुंची मोटरसाइकिल एमपी 20 एनजे 6920 के चालक ने सुनील दुबे व सुनील मेहरा की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना को अंजाम देकर आरोपित वाहन सहित भाग गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।