इंदौर 04 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । क्राइम ब्रांच ने नौ महीने से फरार इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज है। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि शंखेश्वरसिटी में रहने वाला आरोपित 24 वर्षीय गजेन्द्र पुत्र कुंवरसिंह ठाकुर अरबिंदो अस्पताल के पास घूम रहा है। बताया जाता है कि सूचना मिलते ही आरोपित को पकड़ने के लिए टीम पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित मूल रूप से खुरई जिला सागर का निवासी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह आरोपित मूल रूप से खुरई जिला सागर का रहने वाला है। केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। बताया जाता है कि पकड़ में नहीं आने के चलते एसपी पूर्व ने आरोपित पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अब आरोपित को बाणगंगा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।
शराब तस्करी में पकड़ा दुष्कर्म व चोरी का आरोपित
कनाड़िया थाना पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले आरोपित सांई विहार कालोनी बिचौली मर्दाना के 24 वर्षीय राहुल पुत्र विक्रम मंडलोई को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपित के साथी 30 वर्षीय राजेश उर्फ राज पुत्र मोतीला मंसोरे को भी पकड़ा।
सोलह पेटी मसाला और देशी शराब जब्त
जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपितों से सोलह पेटी मसाला और देशी शराब जब्त हुई है। एसआइ बलवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि राहुल पर पहले भी शराब तस्करी के साथ ही चोरी और दुष्कर्म का मामला दर्ज रहा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट से दो दिन की रिमांड मांगी है।
[metaslider id="347522"]