0 युवाओं ने बढ़ चढ़ कर इस अभियान के तहत किया रक्तदान
कोरबा,3 अक्टूबर ( वेदांत समाचार )। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का जन्मदिवस 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2021 तक सेवा और समर्पण अभियान के साथ मनाया जा रहा है।इसी तारतम्य मे आज सुबह 10 बजे से, स्थान- अटल समरसता भवन, बरपाली मे “रक्त दान शिविर” का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जिला रायगढ़ भाजपा के सह-प्रभारी आदरणीय श्री विकास महतो जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद तथा भारत माता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया ।तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आए हुए सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया उसके पश्चात भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष रवि साहू के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज के इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में आए हुए सभी युवाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए अतिथियों के द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विकास महतो जी ने अपने उद्बोधन में आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को बढ़-चढ़कर रक्तदान करने के प्रेरित किया और कहा कि युवा मोर्चा के सभी सदस्य आगे आएं और अपने संगठन को मजबूत करें निस्वार्थ और सेवा भाव से कार्य करने से सफलता अवश्य मिलती हैऔर आज इसी सेवा भाव से कार्य करने के कारण भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है और जनता का विश्वास हासिल किया है।अंत में मंडल अध्यक्ष रवि साहू के द्वारा आये हुए अतिथियों तथा सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया गया। आज के इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रायगढ़ जिला के प्रभारी विकास महतो ,
महामंत्री भाजपा टिकेश्वर राठिया, संतोष देवागन , सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशन अग्रवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज सोनी,महामन्त्री अनूप यादव, जिला मंत्री किसान मोर्चा विजय पाण्डेय जी, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पटेल ,जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो पीयूष गुरुद्वान ,रंजू यादव ,जिला मंत्री नरेंद्र विझवार, सहकोषाध्यक्ष बृजेश यादव, प्रशिक्षण प्रमुख प्रवीण उपाध्याय, सोशल मीडिया प्रभारी अरविंद पटेल मण्डल, अध्यक्ष रवि साहू, रामावतार अध्यक्ष कोरबा, किशन सावउरगा अध्यक्ष , महामन्त्री संजु वैष्णव नवीन देवागन प्रशिक्षण प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला जी,एवं भाजयुमो के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। उसके पश्चात रक्तदान शिविर प्रारंभ किया गया आज के इस रक्तदान शिविर में 50 की संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
[metaslider id="347522"]