जबलपुर, 03 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । घर में शराब के अवैध भंडारण की सूचना पर आबकारी टीम ने लार्डगंज क्षेत्र में दबिश दी। निवाड़गंज नारियल वाली गली में संजय उर्फ गुड्डा केशरवानी के घर की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब की 84 बोलतें पाई गईं। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय ने बताया कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर शराब के अवैध निर्माण, संग्रह व विक्रय के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। निवाड़गंज निवासी संजय के घर अंग्रेजी शराब के अवैध भंडारण की सूचना मिली थी। आबकारी टीम ने संजय के घर दबिश देकर तलाशी ली जहां कई ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 84 बोतलें मिलीं।
संजय के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। आबकारी टीम में जीडी लाहौरिया, इंद्रजीत तिवारी, रविशंकर मरावी, श्वेता सिंह आदि शामिल रहीं। आबकारी अधिकारियों ने बताय कि आरोपित अपने घर से अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार कर रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है कि शराब कहां से प्राप्त करता था। इधर, पैसों के लेनदेन के विवाद में एक युवक ने भाई-बहन पर हमला कर दिया। घटना सुभाष नगर नई बस्ती रांझी की है। रांझी पुलिस ने बताया कि नई बस्ती निवासी शिवम मिश्रा का किन्ना कश्यप से पैसों के लेनदेन का विवाद चल रहा है।
शिवम कहीं से अपने घर पहुंचा और अपनी दो पहिया गाड़ी खड़ी कर रहा था। इसी बीच किन्ना कश्यप वहां पहुंचा और लेनदेन के विवाद को लेकर उससे गालीगलौज करने लगा। शिवम ने अपशब्द कहने से मना किया तो वह मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने पहुंची शिवम की बहन पर भी उसने हमला कर दिया। भाई-बहन को नुकीले औजार से चोट पहुंचाने के बाद दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
[metaslider id="347522"]