सामंथा-नागा के तलाक के लिए कंगना रनौत ने “आमिर खान” को बताया जिम्मेदार, सोशल मीडिया में निकाली लम्बी-चौड़ी भड़ास, कही ये बड़ी बात

मुंबई। साउथ इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स के तलाक लेने के फैसले पर कंगना रनौत (Kangna Ranaut) का बड़ा बयान सामने आया है. कंगना (Kangna Ranaut) ने नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) के तलाक को लेकर बॉलीवुड के नामचीन एक्टर पर हमला बोला है. लम्बे समय से नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) के तलाक की खबरों पर आख़िरकार दोनों के फैसले के बाद विराम लग ही गया.

इन दोनों के अलग होने पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की है. एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने साउथ स्टार सामंथा प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) के तलाक को लेकर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पर सीधा निशाना साधा है. हाल ही में कंगना ने कहा है कि चैतन्य का तलाक बॉलीवुड के ‘तलाक एक्सपर्ट’ आमिर खान की संगती में आने के कारण से हुआ है. इस पूरे मामले पर कंगना ने सोशल मीडिया पर इस विषय पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया है.

आपको बता दें कि कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में भड़ास निकालते हुए लिखा है कि जब भी तलाक होता है, तो गलती हमेशा एक आदमी की ही होती है, ये कहना आपको रूढ़िवादी या बहुत अधिक जजमेंटल लग सकता है, लेकिन इस तरह ही भगवान ने पुरुष और महिला को बनाया है. इस तरह की बकवास और दया करना बंद करो जो महिलाओं को कपड़े की तरह बदलते हैं और फिर उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हैं. सौ में एक महिला गलत हो सकती है, पूरी नहीं.एक्ट्रेस ने आगे लिखा है कि ऐसे लोगों से गलत प्रोत्साहन मिलता है. तलाक की संस्कृति पहले से कहीं ज्यादा बढ़ रही है.

वैसे आपको बता दें कि, नागा चैतन्या जल्द ही आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले हैं. इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जानकारी देते हुए लिखा है हमारे सारे शुभचिंतकों, बहुत सोच विचार करने के बाद मैंने और चैय ने पति-पत्नी की तरह अपने रास्ते को अलग करने का फैसला लिया है. हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमारी दोस्ती दस सालों से ज्यादा की रही है जो हमारे रिलेशनशिप का आधार थी. जो हमारे बीच हमेशा स्पेशल रिश्ता रखेगी.हम अपने फैंस, मीडिया और शुभचिंतकों से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस मुश्किल समय में हमारा सपोर्ट करें और हमे आगे बढ़ने के लिए प्राइवेसी दें. आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]