कोरबा,2 अक्टूबर। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के बजाय ट्रैफिक विभाग चालान कर राजस्व वसूली करने में व्यस्त है। ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे है। जिसके कारण आए दिन शहर के चौक-चौराहों पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। उसके बाद भी विभाग यातायात सुधारने में रुचि नहीं ले रहा है।
इन दिनों शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। जिससे लोगों को सड़क पर चलना दूभर हो गया है। इस व्यवस्था को सुधारने की बजाय ट्रैफिक विभाग केवल चालान करने में व्यस्त है। जिससेशहर में नो-एंट्री के बाद भी भारी वाहनों का प्रवेश हो रहा है। उसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
कोरबा जिले का यातायात विभाग अपनी कार्यप्रणाली को लेकर आए दिन चर्चा में रहता है, चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप आए दिन लगते रहता है। शहर की यातायात व्यवस्था को छोड़कर जिले के बाहर भी दूर चेकिंग करने पहुंच गया, जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई कि जिला मुख्यालय से दूर ग्राम पंचायत क्षेत्र में यातायात विभाग को आकर चेकिंग करना पड़ा ,जो विभाग के ऊपर कई सवाल खड़े कर रहा हैं। वही ट्रांसपोर्टरों से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि एसईसीएल क्षेत्र के खुली खदान परियोजना में कोयला परिवहन में संचालित गाड़ियों से मंथली और अवैध वसूली के लिए यातायात विभाग के द्वारा चेकिंग के नाम पर यह दबाव बनाया गया है तभी तो इस प्रकार की पहली बार चेकिंग यातायात विभाग के द्वारा लगाई गई है,
जबकि इस तरह की चेकिंग यहां पहले कभी नहीं लगाई गई थी, बताया जाता है कि इसमें जिले के एक आला पुलिस अधिकारी का भी संरक्षण यातायात के प्रभारी और यातायात विभाग को है आला अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी के संरक्षण में ही अवैध वसूली को अंजाम दिए जाने की मंशा से यातायात विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है, यातायात विभाग के द्वारा अवैध वसूली की घटनाएं आम चर्चा में है ही, शहर व् शहर के बाहर भी यातायात विभाग के द्वारा अवैध वसूली किये जाने को आए दिन देखा जा सकता है, अब यही कहानी संभवतः पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के संरक्षण में कोयलांचल क्षेत्र में भी दोहराने के फिराक में यातायात विभाग है। कोयलांचल क्षेत्र में आकर नेशनल हाईवे में चेकिंग करने से बेहतर है,
कि कोयलांचल क्षेत्र व् कोरबा यातायात विभाग पहले जिला मुख्यालय के यातायात की व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करें मात्र मंथली और अवैध वसूली की नियत से किए जाने वाले चेकिंग पर समाजसेवियों और क्षेत्र के जागरूक लोगों ने प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की शिकायत करने की मंशा भी बना रहे हैं, ताकि बेलगाम हो चुके यातायात विभाग पर अंकुश लग सके। ननकीराम कवर विधायक रामपुर ,यातायात विभाग के अधिकारी चेकिंग के नाम परअवैध वसूली में लगे है बहुत सी बात है ऐसी , बड़े नेताओ के नाम सामने आते है उनके इसारे से वसूली हो रही है
[metaslider id="347522"]