निर्भीक और निष्पक्ष
रायपुर ,06 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मां जसमनी देवी साय रुटीन चेकअप के लिए मेकाहारा पहुंची है। अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में उनका चेकअप होगा. जसमीन देवी के साथ मुख्यमंत्री साय के भाई भी मेकाहारा पहुंचे हैं।