कलेक्टर कोरबा के मुख्य आतिथ्य मे विश्व शिक्षक दिवस 05अक्टूबर को होगा जिला स्तरीय सम्मान समारोह

कॉविड 19 एवम शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षक/सेवानिवृत्त शिक्षकों एवम् मेधावी विद्यार्थियों का होगा सम्मान

कोरबा/ शिक्षक संघर्ष मोर्चा एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में विश्व शिक्षक दिवस 05 अक्टूबर 2021 को कोविड-19 खतरनाक वायरस के प्रभाव को रोकने अपने जीवन का परवाह किए बगैर जिन शिक्षकों के द्वारा उत्कृष्ट सेवा प्रदान करते हुए कोविड संक्रमित हुए।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा एवम विशेष योगदान देने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारी का सम्मान तथा माध्यमिक शिक्षा मंडल के सत्र 2020 21 में कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों जिन का परीक्षा परिणाम 95% से अधिक अंक अर्जित कर अपने परिवार एवं एवं समाज का नाम बढ़ाया ऐसे उत्कृष्ट शिक्षक एवम मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानू साहू आईएएस एवं भोजराम पटेल आईपीएस के कर कमलों द्वारा प्रदाय किए जाएंगे ।उक्त सम्मान समारोह की तैयारी शिक्षक संघर्ष मोर्चा एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयुक्त आयोजन में संपन्न होगा।

वर्तमान समय में शिक्षक एवं शिक्षार्थी मे विभिन्न कौशलों का विकास एवं समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐसे शिक्षकों का भी सम्मान अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संयोजक ओम प्रकाश बघेल एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक केआर डहरिया ने उक्ताशय की जानकारी दी संरक्षक सुरेश कुमार द्विवेदी महासचिव तरुण सिंह राठौर मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य जे पी कोसले ,प्यारेलाल चौधरी, उप संयोजक एस एन शिव, टी आर कुर्रे, नकुल रजवाड़े, आर डी केसकर, आर महेश्वरी, नित्यानंद यादव द्वारा बताया गया कि सम्मान समारोह कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे पदाधिकारियों ने उक्त कार्यक्रम में जिले के शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों से कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की जा रही है।