IPL 2021: अपनी बातों से खिलाड़ियों के रोंगटे खड़े कर देता है इस टीम का कोच, गेंदबाज ने किया खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की नजरें फ्लेऑफ पर हैं. ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली इस सीजन ट्रॉफी की प्रबल दावेदार है. टीम की कोचिंग का जिम्मा दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के जिम्मे हैं. पोंटिंग को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अवेश खान (Avesh Khan) का कहना है कि ड्रेसिंग रूम में रिकी पोंटिंग की बात सुनकर उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अपने टीम कोच की सराहना करते हुए, आवेश ने आगे कहा कि पोंटिंग ने खिलाड़ियों को अपना हुनर और खेल की मानसिक पहलुओं को सुधारने में काफी मदद की है.

आवेश खान ने कहा-‘‘रिकी सर के साथ यह चौथा साल है और मैं इतना कह सकता हूं कि वह जितने महान क्रिकेटर रहे, उतने ही उम्दा कोच भी हैं. वह मानसिक पहलू पर ज्यादा बात करते हैं. वह ड्रेसिंग रूम में बात करते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हम उनसे कुछ भी बात कर सकते हैं.’’ पिछले मैच में तीन विकेट लेने के बाद पोंटिंग से मिली तारीफ उनके लिये खास है. उन्होंने कहा,‘‘पहले वह बोलते थे कि गुमनाम नायक हूं. लेकिन पिछले मैच के बाद कहा कि अब तुम गुमनाम नहीं रहे. मेरे लिये यह बहुत बड़ी बात है.’’

यॉर्कर के लिए ऐसे करते हैं प्रैक्टिस

आवेश खान ने कहा कि इस सीजन आईपीएल का सफर अच्छा रहा है. मैंने हमेशा क्रिकेट शौक या जुनून के तौर पर खेला है और कभी सोचा नहीं था कि इतने ऊंचे स्तर पर क्रिकेट खेलूंगा. इंदौर में हमेशा टेनिस गेंद से क्रिकेट खेला करता था. आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपने सटीक यॉर्कर और बेहतरीन गेंदबाजी से चर्चा में आये तेज गेंदबाज आवेश खान कैरियर की शुरूआत से इस गेंद पर मेहनत करते आये हैं. वो इसमें और ‘परफेक्शन’ लाने के लिए बोतल या जूता रखकर घंटों अभ्यास करते हैं.

प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश में दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक 11 मैचों में 18 विकेट ले चुके आवेश के साथी गेंदबाज एनरिच नोर्किया ने हाल ही में कहा था कि इस युवा तेज गेंदबाज से सटीक यॉर्कर डालने की कला सीखनी होगी. दिल्ली अब तक 11 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. खराब दौर से गुजर रही मुंबई इंडियंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में अपना जगह पक्का करने की कोशिश करेगी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]