कोरबा 1 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। सतनामी समाज के सर्वांगीण विकास के प्रति सदैव समर्पित एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सदैव प्रयासरत रहने वाले डॉ जे के लहरे को मिलीवियम एचीवर अवार्ड से 24 सितंबर को नागपुर में सम्मानित किया गया डॉक्टर लहरें शासकीय प्राथमिक शाला पीडब्ल्यूडी रामपुर को गोद लेकर लिए है उक्त संस्था में पढ़ने वाले समस्त छात्र छात्राओं को प्रतिवर्ष स्कूल ड्रेस भी स्वयं खरीद कर बच्चों को उनके द्वारा वितरित किया जाता है डॉक्टर लहरें शुरू से ही धार्मिक सामाजिक एवं शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु हर संभव प्रयासरत रहे हैं। शायद यही कारण है कि उन्हें इतनी बड़ी सम्मान से नवाजा गया है। डॉक्टर जे के लहरें को उक्त सम्मान से नवाजे जाने पर सतनामी समाज के अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े दिलीप खांडे नरेश टंडन शत्रुघ्न कुर्रे जेपी कोसले सरजू अजय सुजीत कुमार गोविंद निराला सहित सतनामी समाज के वरिष्ठ जनों ने उन्हें बधाई दिया है साथ ही समिति के प्रदेश अध्यक्ष जांगड़े ने कहां है कि श्री लहरें जी आने वाले समय में भी इसी प्रकार सामाजिक धार्मिक एवं शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे।
[metaslider id="347522"]