युवक का हुआ अपहरण,अपहरण की सूचना मिलने पर एसपी पहुंचे स्टेशन रोड

मुरैना 30 सितंबर (वेदांत समाचार)  शहर के रामनगर से स्कूल जाने के लिए दोपहर के समय घर से निकला युवक लापता हो गया। जिसका शाम को स्वजन पर फोन आया कि उसे कुछ बदमाश मारपीट कर गाड़ी में डालकर ले गए। लेकिन वह उन्हें चकमा देकर भाग निकला है और कहीं आगरा कैंट की तरफ है। जिस पर पुलिस थाने पहुंचे और आवेदन दिया। पुलिस ने साइबर सेल के जरिए युवक की तलाश की तो उसकी लोकेशन शाम के समय मिल गई। जिस पर उसे आगरा से बरामद कर लिया गया। युवक के अपहरण की खबर के बाद गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार भी स्टेशन रोड थाने पहुंच गए।

जानकारी के मुताबिक रामनगर निवासी सौरभ तोमर पुत्र विशंभर तोमर उम्र 19 साल दोपहर के समय स्कूल की कहकर घर से निकला थाा। लेकिन शाम तक भी वह नहीं आया तो स्वजन ने स्कूल मे तलाश की। जहां पता चला कि सौरभ स्कूल आया ही नहीं। इसके बाद उसे फोन किया तो उसक मोबाइल बंद आया। जिस पर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने स्वजन पहुंचे। लेकिन इसी बीच सौरभ का फोन आया कि उसे कुछ बदमाश गाड़ी में उठाकर ले गए, उसके साथ मारपीट भी की।

लेकिन वह उन्हें चकमा देकर भाग आया। उससे पूछा कि वह इस समय कहां है तो उसने बताया कि कहीं आगरा कैंट के पास है। जिस पर साइबर सेल ने उसके मोबाइल को ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन आगरा कैंट के पास मिल गई। इस दौरान आगरा पुलिस से भी संपर्क साधा गया। आगरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बरामद कर लिया। वहीं युवक के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। जहां उसे वापस लाया जा रहा था। उधर अपहरण की सूचना के बाद देर शाम तक पुलिस अधीक्षक भी थाने पहुंच गए और मामले पर नजर बनाए हुए थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]